Central Bank of India Specialist Officer Recruitment 2024

18अगस्त 2024

cbi so recruitment 2024

सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया द्वारा स्पेशलिस्ट के पदो पर भर्ती हेतु दिनांक 03-12-2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने हेतु आवेदक को संबंधित विषय में स्नातक पास होना चाहिए।

आई.आई.एम. काँमन एडमिशन टेस्ट 2024

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि :- 18 नवंबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 03 दिसंबर 2024
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की तिथि :- 18 नवंबर 2024 से 03 दिसंबर 2024 तक
  • नोट :- पेमेंट नेट बैंकिग/ UPI/ क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से भी किया जा सकता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा होने की तिथि :- 14 दिसंबर 2024
  • इन्टरवियू की तिथिः- जनवरी 2025 का दूसरा सप्ताह
  • परिणाम जारी होने की तिथिः- : To be notified

आवेदन हेतु उम्र सीमा

आवेदक की अधिकतम उम्र 23 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

कुल पदो की संख्या

253

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य/ विछड़ा वर्ग/ अन्य वर्ग :- Rs 850 /-
  • अनुसुचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग :- Rs 175/-

कोटिवार भर्तियो की विवरणी

Sl No Specialist Category/ Stream Total Qualification
1 Design 3 Any Degree/PG (Relevant discipline)
2 Developer – Java 28 B.E. / B. Tech. in Computer Science / Computer Applications / Information Technology / Electronics / Electronics & Telecommunications / Electronics & Communications / MCA
3 Developer COBOL 5
4 Developer – DOT NET 4
5 Server Administration 16
6 NW Administrator 13
7 Database Administration 9
8 Data & Analytics  30
9 Gen AI Expert 5
10 IT Security 17
11 IT Support 1 (IT Officers) 60
12 IT Support 2 (PS & APM) 25
13 IT Architect 20
14 App Deployment Specialists 9
15 MarTech 10

महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले अपने सभी कागजात जैसे की पासपोर्ट साईज फोटो, मैट्रिक पास प्रमाण पत्र, स्नातक मार्कशीट सादे कागज पर आपका हस्ताक्षर इन सभी का स्कैन पीडीफ फार्मेट मे, फोटो और साइन JPG फार्मेट में तैयार कर लेंगे।
  • इसके अलावा मोबाईल एवं जीमेल कार्यरत अवस्था में होने चाहिए।
  • अब आप आफिसियल साइट पर जाकर या नीचे दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पे डाइरेक्ट क्लिक कर उस आवेदन को खोल सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन हेतु आपका नाम और अन्य ब्योरा जैसे कि पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि मोबाईल नम्बर, ईमेल, पता सावधानीपूर्वक भर ले।
  • केप्चा डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर ओ.टी.पी. को भेरीफाई कर ले।
  • अब आपके मोबाईल और मेल पर रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड आ जायेगा जिसका उपयोग आप पूरे फार्म को भर लेंगे ।
  • अब उस फार्म मे प्रविष्ट किये गये डाटा जैसे की नाम पता, शैक्षिक योग्यता, आरक्षण संबंधित जानकारी, अनुभव तथा अन्य जानकारी को सावधानीपूर्वक रिचेक कर लेने के बाद सबमिट कर दे।
  • इसके बाद फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करे, अपना पेमेंट करे और अंत में सबमिट किये गए फार्म का प्रिंट निकाल कर रख ले।
  • विस्तृत जानकारी हेतु आई.आई.एम. की आफिसियल साइट को विजिट करे या इस लिंक पर क्लिक करे।
Important Links
रजिस्ट्रेशन/ लाँग इन Link 1 | Link 2
विज्ञापन डाउनलोड Click Here
आफिसियल साइट Click Here

Contents

Disclaimer :- The information contained on centralresult.com is for general information purposes only. The website assumes no responsibility for errors or omissions in the contents on the services. It may contain links to external websites that are not provided or maintained by or in any way affiliated with this website (centralresult.com). Please note that the webstie does not gurantee the accuracy, relevance, timeliness, or completeness of any information on theses external websties.