IBPS CLERK VACCANCY 2024 : आई.बी.पी.एस. कलर्क भर्ती 2024 की विज्ञप्ति जारी ।

03 July 2024

IBPS Clerk 2024

आई.बी.पी.एस. एक राष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक संस्था है। जो देश के सभी राज्यो के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में कलर्क और पी.ओ. भर्ती परीक्षा कराती है तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको जैसे पंजाब नेशनल बैक, सेंट्रल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इत्यादि में इन कर्मचारीयो का योगदान होता हे। प्रत्येक वर्ष आई.बी.पी.एस. द्वारा इस बैंक में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के पश्चात इसमे भर्ती की जाती है। आई.बी.पी.एस. में 01 जूलाई 2024 से कलर्क भर्ती आवेदन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इस आवेदन को अप्लाई करने हेतु उम्मीद्वार को कम से कम स्नातक पास (01 जुलाई 2024 तक) होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 21 जुलाई 2024 है।

आई.बी.पी.एस. कलर्क भर्ती 2024

आई.बी.पी.एस. में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी से दिनांक 01.07.2024 से दिनांक 21.07.2024 तक आवेदन मंगाये गये है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि :- 01 जुलाई 2024
  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि :- 01 जूलाई 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 21 जुलाई 2024
  • पेमेंट करने की तिथि :- 01 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक
  • नोट :- पेमेंट नेट बैंकिग/ UPI/ क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से भी किया जा सकता है।
  • एडमिट कार्ड/ हाँल टिकट जारी होने की तिथि :- अगस्त 2024
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि :- अगस्त 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि :- सितम्बर 2024

आवेदन हेतु उम्र सीमा (01 जुलाई 2024)

आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र की सीमा 28 वर्ष है। आरक्षित वर्ग जैसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/ जनजाति, महिला आदि के लिए आयु की अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से अधिकतम 15 वर्ष तक मान्य है।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य/ विछड़ा वर्ग :- Rs 850 /-
  • अनुसुचित जाति/ जनजाती / महिला /विकलांग :- Rs 175/-

रिक्तिया

  • कलर्क :- 6,128

महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले अपने सभी कागजात जैसे की पासपोर्ट साईज फोटो, मैट्रिक पास प्रमाण पत्र, इंटर मार्कशीट, स्नातक मार्कशीट, सादे कागज पर आपका हस्ताक्षर इन सभी का स्कैन पीडीफ फार्मेट मे तैयार कर ले।
  • इसके अलावा मोबाईल एवं जीमेल कार्यरत अवस्था में होने चाहिए।
  • अब आपको यूको बैंक की आफिसियल साइट पर जाकर या नीचे दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पे डाइरेक्ट क्लिक कर उस आवेदन को देख सकते है।
  • सभी बाक्स को बिना किसी गलती के सावधानीपूर्वक भर ले ।
  • अब उस फार्म को मिला लेने के बाद सबमिट कर दे।
  • अपने मोबाईल एवं जीमेंल पे आये हुए ओ.टी.पी. का यूज कर रजिस्ट्रेशन कार्य को पूर्ण करे।
  • अब अपने डिवाइस पर आये हुए अप्लीकेशन नं. का यूज कर पूनः लाग इन करे और अन्य बाकी जानकारी को भर ले।
  • फोटो और सिग्नेचर के बाद अपना पेमेंट करे और अंत में सबमिट किये गए फार्म का प्रिंट निकाल कर रख ले।

Post wise Vaccancy Details

STATES GEN EWS OBC SC ST TOTAL HI OC VI ID ESM DESM
ANDAMAN & NICOBAR 1 0 0 0 0 1 0 0 0 0 0 0
ANDHRA PRADESH 43 8 24 19 11 105 1 0 2 0 14 2
ARUNACHAL PRADESH 7 0 0 0 3 10 1 0 0 0 0 0
Assam 38 6 18 5 8 75 0 1 1 0 7 3
BIHAR 115 23 63 35 1 237 3 3 1 2 24 10
CHANDIGARH 22 3 9 5 0 39 0 0 0 0 4 0
Chhatishgarh 56 10 6 12 36 119 2 0 1 0 11 4
DADRA & NAGAR HAVELI AND DAMAN & DIU 5 0 0 0 0 5 0 0 0 0 0 0
DELHI 116 25 72 36 19 268 1 1 3 2 26 10
GOA 25 3 4 0 3 35 0 0 0 1 3 1
GUJARAT 105 22 61 15 33 236 4 1 2 2 24 9
HARYANA 87 18 49 36 0 190 1 1 2 2 20 7
HIMANCHAL PRADESH 30 6 12 17 2 67 0 1 1 0 6 2
JAMMU & KASHMIR 11 2 5 1 1 20 0 1 0 0 2 0
JHARKHAND 33 6 8 7 16 70 1 0 2 0 7 3
KARNATAKA 191 44 108 75 39 457 6 4 5 3 44 19
KERALA 41 7 46 11 1 106 0 2 1 0 15 1
LADAKH 3 0 0 0 0 3 0 0 0 0 0 0
LAKSHADWEEP 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
MADHYA PRADESH 147 34 50 51 72 354 3 4 1 2 34 15
MAHARASHTRA 265 57 158 60 50 590 5 5 5 7 60 26
MANIPUR 5 0 0 0 1 6 0 0 0 0 0 0
MEGHALAYA 2 0 0 0 1 3 0 0 0 0 0 0
MIZORAM 3 0 0 0 0 3 0 0 0 0 0 0
NAGALAND 5 0 0 0 1 6 0 0 1 0 0 0
ODISHA 49 8 13 16 21 107 0 2 1 1 11 3
PUDUCHERRY 7 0 1 0 0 8 0 0 0 0 0 0
PUNJAB 156 39 85 124 0 404 19 5 4 9 41 17
RAJASTHAN 86 20 40 33 26 205 2 2 2 1 29 9
SIKKIM 3 0 1 0 1 5 0 0 0 0 0 0
TAMIL NADU 285 57 177 143 3 665 6 9 4 6 68 25
TELANGANA 51 8 16 18 11 104 0 1 2 0 12 3
TRIPURA 12 1 0 2 4 19 0 1 0 0 1 0
UTTAR PRADESH 518 122 328 267 11 1246 15 12 12 11 125 54
UTTRAKHAND 21 2 2 4 0 29 0 1 0 1 2 1
WEST BENGAL 140 31 70 76 14 331 2 4 2 2 34 13
TOTAL 2684 562 1426 1068 389 6128 72 61 55 52 624 237

कलर्क परीक्षा का पाठ्यक्रम

Syllabus of The Preliminary Examination
SL. Name of test No. of Questions Maximum Marks Total Duration Medium of Test
1 General/ Financial Awareness 50 50 160 minutes English/ Hindi
2 General English 40 40 English
3 Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 English/ Hindi
4 Quantitative Aptitude 50 50 English/ Hindi
Total 190 200
Important Links
लाग इन Click Here
रजिस्ट्रेशन Click Here
विज्ञापन डाउनलोड Click Here
आफिसियल साइट Click Here

Contents

Frequently Asked Question

IBPS बैंक कलर्क क्या है?

IBPS बैंक कलर्क एक बैंक की पोस्ट है जिसमें फाइल संधारित करने, कम्प्यूटर पर कार्य करने, पैसे/ अकाउंट्स का हिसाब से संबंधित कार्य होता है। यह बैंक का एक रेगुलर पोस्ट है । IBPS बैंक विभिन्न बैंको जैसे ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक इत्यादि में भर्ती परीक्षा के द्वारा भर्ती कराती है। IBPS इसके लिेए दो टियर में परीक्षा कराती है जो प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा कहलाता है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीद्वार का डाक्यूमेंट वेरीफिकेसन होता है। IBPS बैंक परीक्षा का पाठ्यक्रम रिजनिंग, गणित, अंग्रेजी भाषा तथा सामान्य जानकारी का होना आवश्यक होता है।

Disclaimer :- The information contained on centralresult.com is for general information purposes only. The website assumes no responsibility for errors or omissions in the contents on the services. It may contain links to external websites that are not provided or maintained by or in any way affiliated with this website (centralresult.com). Please note that the webstie does not gurantee the accuracy, relevance, timeliness, or completeness of any information on theses external websties.