IIM entrance exam 2024 : आई.आई.एम. से एम.बी.बीए. करने का सुनहरा अवसर।

अगस्त 2024

CAT 2024

भारतीय प्रबंध संस्थान के द्वारा कैट परीक्षा 2024 की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। भारतीय प्रबंध संस्थान के विभिन्न स्नातकोर तथा फ़ेलो/ वाचस्पति कार्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए कैट 2024 अहर्ता है। सूचीबद्ध गैरआई.आई.एम. सदस्य संस्थान को कैट 2024 के स्कोर का उपयोग करने करने की अनुमति होगी। ऐसे संस्थान की सूची कैट वेबसाइट पर उपलब्ध है। गैर-आई.आई.एम. संस्थानो की चयन प्रक्रिया में आई.आई.एम. की कोई भूमिका नही है।
सभी भारतीय प्रबंध संस्थान दिनांक 24 नवंबर 2024 को तीन सत्र में कम्प्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन करायेंगे ।

आई.आई.एम. काँमन एडमिशन टेस्ट 2024

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि :- August 01, 2024 (10:00 am)
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- September 13, 2024 (5:00 pm)
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की तिथि :- 11 जुलाई 2024 से 13 अगस्त 2024 तक
  • नोट :- पेमेंट नेट बैंकिग/ UPI/ क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से भी किया जा सकता है।
  • प्रवेश पत्र के उपलब्धता की तिथि :- November 05 - November 24, 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा होने की तिथि :- November 24, 2024
  • परिणाम जारी होने की तिथिः- : Second week of January, 2025 (Tentative)

आवेदन हेतु उम्र सीमा

आवेदक की अधिकतम उम्र की कोई सीमा नही है।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य/ विछड़ा वर्ग/ अन्य वर्ग :- Rs 2500 /-
  • अनुसुचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग :- Rs 1500/-

महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले अपने सभी कागजात जैसे की पासपोर्ट साईज फोटो, मैट्रिक पास प्रमाण पत्र, स्नातक मार्कशीट सादे कागज पर आपका हस्ताक्षर इन सभी का स्कैन पीडीफ फार्मेट मे, फोटो और साइन JPG फार्मेट में तैयार कर लेंगे।
  • इसके अलावा मोबाईल एवं जीमेल कार्यरत अवस्था में होने चाहिए।
  • अब आप आफिसियल साइट पर जाकर या नीचे दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पे डाइरेक्ट क्लिक कर उस आवेदन को खोल सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन हेतु आपका नाम और अन्य ब्योरा जैसे कि पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि मोबाईल नम्बर, ईमेल, पता सावधानीपूर्वक भर ले।
  • केप्चा डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर ओ.टी.पी. को भेरीफाई कर ले।
  • अब आपके मोबाईल और मेल पर रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड आ जायेगा जिसका उपयोग आप पूरे फार्म को भर लेंगे ।
  • अब उस फार्म मे प्रविष्ट किये गये डाटा जैसे की नाम पता, शैक्षिक योग्यता, आरक्षण संबंधित जानकारी, अनुभव तथा अन्य जानकारी को सावधानीपूर्वक रिचेक कर लेने के बाद सबमिट कर दे।
  • इसके बाद फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करे, अपना पेमेंट करे और अंत में सबमिट किये गए फार्म का प्रिंट निकाल कर रख ले।
  • विस्तृत जानकारी हेतु आई.आई.एम. की आफिसियल साइट को विजिट करे या इस लिंक पर क्लिक करे।
Important Links
रजिस्ट्रेशन/ लाँग इन Link 1 | Link 2
विज्ञापन डाउनलोड Click Here
आफिसियल साइट Click Here

Contents

Disclaimer :- The information contained on centralresult.com is for general information purposes only. The website assumes no responsibility for errors or omissions in the contents on the services. It may contain links to external websites that are not provided or maintained by or in any way affiliated with this website (centralresult.com). Please note that the webstie does not gurantee the accuracy, relevance, timeliness, or completeness of any information on theses external websties.