PNB APPRENTICES VACCANCY 2024 : पंजाब नेशनल बैंक में अप्रेंटिस भर्ती का विज्ञापन जारी।

03 July 2024

SSC MTS EXAM

पंजाब नेशनल बैंक एक राष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक बैंक है। देश के सभी राज्यो के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में इसके कई ब्रांच है। प्रत्येक वर्ष आई.बी.पी.एस. द्वारा इस बैंक में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के पश्चात इसमे भर्ती की जाती है। पंजाब नेशनल बैंक में 30 जून 2024 से अप्रेंटिस भर्ती आवेदन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इस आवेदन को अप्लाई करने हेतु उम्मीद्वार को कम से कम स्नातक पास (30 जून 2024 तक) होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 14 जुलाई 2024 एवं परीक्षा की तिथि दिनांक 28 जुलाई 2024 है।

पंजाब नेशनल बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024

पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी से दिनांक 30.06.2024 से दिनांक 14.06.2024 तक आवेदन मंगाये गये है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि :- 30 जुन 2024
  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि :- 30 जुन 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 14 जुलाई 2024
  • आनलाईन परीक्षा की तिथि :- 28 जुलाई 2024

आवेदन हेतु उम्र सीमा

आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र की सीमा 28 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लिए आयु की अधिकतम उम्र सीमा में छूट हेतु विस्तृत विज्ञापन देखें।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य/ विछड़ा वर्ग :- 944 रूपये
  • अनुसुचित जाति/ जनजाती / महिला :- 708 रूपये
  • विकलांग :- 472 रूपये

रिक्तिया

  • अप्रेंटिस :- 2700

महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले अपने सभी कागजात जैसे की पासपोर्ट साईज फोटो, मैट्रिक पास प्रमाण पत्र, इंटर मार्कशीट, स्नातक मार्कशीट, सादे कागज पर आपका हस्ताक्षर इन सभी का स्कैन पीडीफ फार्मेट मे तैयार कर ले।
  • इसके अलावा मोबाईल एवं जीमेल कार्यरत अवस्था में होने चाहिए।
  • अब आपको पी.एन.बी. की आफिसियल साइट पर जाकर या नीचे दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पे डाइरेक्ट क्लिक कर उस आवेदन को देख सकते है।
  • सभी बाक्स को बिना किसी गलती के सावधानीपूर्वक भर ले ।
  • अब उस फार्म को मिला लेने के बाद सबमिट कर दे।
  • अपने मोबाईल एवं जीमेंल पे आये हुए ओ.टी.पी. का यूज कर रजिस्ट्रेशन कार्य को पूर्ण करे।
  • अब अपने डिवाइस पर आये हुए अप्लीकेशन नं. का यूज कर पूनः लाग इन करे और अन्य बाकी जानकारी को भर ले।
  • फोटो और सिग्नेचर के बाद अपना पेमेंट करे और अंत में सबमिट किये गए फार्म का प्रिंट निकाल कर रख ले।

Post wise Vaccancy Details

Post Vaccancy Details
Post UR EWS OBC SC ST PwBD Total Seats
Apprentices 1183 255 614 481 167 99 2700

अप्रेंटिस परीक्षा का सिलेबस

Syllabus of The Examination
SL. Name of test No. of Questions Maximum Marks Total Duration Medium of Test
1 General/ Financial Awareness 25 25 60 minutes English/ Hindi
2 General English 25 25 English/ Hindi
3 Quantitative & Reasoning 25 25 English/ Hindi
4 Computer Knowledge 25 25 English/ Hindi
Total 100 100
Important Links
लाग इन Click Here
रजिस्ट्रेशन Click Here
विज्ञापन डाउनलोड Click Here
आफिसियल साइट Click Here

Contents

Frequently Asked Question

अप्रेंटिस क्या है?

अप्रेंटिस एक ट्रेनिंग की तरह होता है जिसमें उस विभाग में जिसमे आपका चयन हुआ है उस विभाग के कार्य प्रणाली की जानकारी दी जाती है। इसमें मासिक भत्ता भी देय होता है। इस दौरान एक व्यक्ति उस जगह की क्रियाकलाप तथा अन्य तरह के माहौल की जानकारी प्राप्त करता है। इस ट्रेनिंग की अवधि समान्यतः 1 वर्ष से 2 वर्ष विशेष परिस्थिति में उससे अधिक भी हो सकता है।

इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम कुछ कार्य/ स्किल तो सीखते ही है साथ ही कुछ वित्तीय मदद भी हो जाती है। और अनुभव के बाद प्राइवेट या सरकारी संस्थान में नौकरी मिलना और आसान हो जाता है।

According to AI

अप्रेंटिस एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका हिंदी में “शिक्षु” या “अनुशिक्षित” के रूप में अनुवाद किया जा सकता है। इस शब्द का उपयोग विशेषकर तकनीकी क्षेत्रों में उद्यमों द्वारा किया जाता है, जहां एक अनुशिक्षित व्यक्ति एक कुशल पेशेवर के साथ काम करके नौकरी सीखता है। अप्रेंटिसशिप एक शिक्षा का प्रकार है, जिसमें युवा व्यक्ति, अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए किसी अनुभवी और कुशल व्यक्ति या स्थान पर जाकर काम करता है। इसका उद्देश्य है, नौकरी सीखना और कौशल प्राप्त करना। अप्रेंटिसशिप कार्यक्षेत्र के अनुसार विभिन्न हो सकती है, जैसे कि औद्योगिक, वित्तीय, यांत्रिकी, चिकित्सा, आदि।

Disclaimer :- The information contained on centralresult.com is for general information purposes only. The website assumes no responsibility for errors or omissions in the contents on the services. It may contain links to external websites that are not provided or maintained by or in any way affiliated with this website (centralresult.com). Please note that the webstie does not gurantee the accuracy, relevance, timeliness, or completeness of any information on theses external websties.