अप्रेंटिस एक ट्रेनिंग की तरह होता है जिसमें उस विभाग में जिसमे आपका चयन हुआ है उस विभाग के कार्य प्रणाली की जानकारी दी जाती है। इसमें मासिक भत्ता भी देय होता है। इस दौरान एक व्यक्ति उस जगह की क्रियाकलाप तथा अन्य तरह के माहौल की जानकारी प्राप्त करता है। इस ट्रेनिंग की अवधि समान्यतः 1 वर्ष होता है।
इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम औद्योगिक/ तकनीकी कार्य/ स्किल तो सीखते ही है साथ ही कुछ वित्तीय मदद भी हो जाती है और अनुभव के बाद प्राइवेट या सरकारी संस्थान में नौकरी मिलना और आसान हो जाता है।
अप्रेंटिस एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका हिंदी में “शिक्षु” या “अनुशिक्षित” के रूप में अनुवाद किया जा सकता है। इस शब्द का उपयोग विशेषकर तकनीकी क्षेत्रों में उद्यमों द्वारा किया जाता है, जहां एक अनुशिक्षित व्यक्ति एक कुशल पेशेवर के साथ काम करके नौकरी सीखता है। अप्रेंटिसशिप एक शिक्षा का प्रकार है, जिसमें युवा व्यक्ति, अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए किसी अनुभवी और कुशल व्यक्ति या स्थान पर जाकर काम करता है। इसका उद्देश्य है, नौकरी सीखना और कौशल प्राप्त करना। अप्रेंटिसशिप कार्यक्षेत्र के अनुसार विभिन्न हो सकती है, जैसे कि औद्योगिक, वित्तीय, यांत्रिकी, चिकित्सा, आदि।
Disclaimer :- The information contained on centralresult.com is for general information purposes only. The website assumes no responsibility for errors or omissions in the contents on the services. It may contain links to external websites that are not provided or maintained by or in any way affiliated with this website (centralresult.com). Please note that the webstie does not gurantee the accuracy, relevance, timeliness, or completeness of any information on theses external websties.