Brief Information

BIHAR DELED

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम मे नामांकन हेतु निदेश, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, शिक्षा विभाग, बिहार के पत्रांक C/PCSE/34/2024/6092 दिनांक 20.12.2024 द्वारा प्राप्त संशोधित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के आलोक मे सत्र 2025-27 मे डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 मे सम्मिलित होेने के इच्छुक अभ्यर्थी / सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधितो को सुचित किया जाता है कि NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त सीटो के विदूद्ध नामांकन के लिए चयन हेतु डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 online का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु Online माध्यम से दिनांक 11.01.2025 से 22.01.2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD

Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025

WWW.CENTRALRESULT.COM

Course Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Duration Two Years
IMPORTANT DATES

Online Submission of Application Forms : 11/01/2025

Last Date of Online Submission of Application Forms : 22/01/2025

Application Fee
  • General/ OBC/ EWS : 960/-
  • SC/ ST : 760/-
  • Examination Fee can be paid via E challan or Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI, etc.

प्रशिक्षण मे नामांकन हेतु शैक्षणिक योग्यता

  1. उच्च माध्यमिक अथवा उसके समकक्ष परीक्षा मे कम से कम 50% अंको वाले उम्मीद्वार डी.एल.एड. मे प्रवेस के पात्र है।
  2. नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि/ निः शक्त उम्मीद्वारो के लिए अहर्ता 5% की छूट होगी।
  3. 50 प्रतिशत अंको के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी.एल.एड. पाठ्यक्रम मे नामांकन के पात्र होंगे ।

उम्र सीमा (Age Limit)

अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी 2025 को 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) होगी।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी.एल.एड. आनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा मे प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानो मे प्रारम्भिक शिक्षा मे डिप्लोमा कोर्स मे नामांकन कराया जा सकता है।

प्रवेश परीक्षा (Entrance Test)

प्रवेश परीक्षा आँनलाईन माध्यम (C.B.T.) से आयोजित होगी । इस परीक्षा मे 120 प्रशन होंगे जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पिक होंगे।

प्रवेश परीक्षा की अवधि (Duration of Entrance Test)

150 मिनट

प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Pattern of Entrance Test)

क्र.सं. विषय प्रश्नो की संख्या निर्धारित अंक
1 सामान्य हिन्दी 25 25
2 गणित 25 25
3 विज्ञान 20 20
4 सामाजिक अध्ययन 20 20
5 सामान्य अंग्रेजी 20 20
6 तार्किक एवं विश्लेषात्मक क्षमता 10 10
कुल 120 120

IMPORTANT LINKS

Log in | Registration

Click Here

Downlaod Notification

Click Here

Official Website

Click Here





Disclaimer :- The information contained on the website (https://CentralResult.com) is for general information purposes only. The website assumes no responsibility for errors or omissions in the contents on the services. It may contain links to external websites that are not provided or maintained by or in any way affiliated with this website (CentralResult.com). Please note that the webstie does not gurantee the accuracy, relevance, timeliness, or completeness of any information on theses external websties.