BIHAR DELED

बिहार पंचायती राज विभागः ग्राम कचहरी सचिव भर्ती - 2025

बिहार राज्य के विभिन्न ग्राम कचहरियों में वादो के निष्पादन एवं उत्तरदायित्वो के निर्वहन हेतु प्रत्येक ग्राम कचहरी के लिए एक सचिव का संविदा के आधार पर नियोजन का निर्णय लिया गया है। इस आवेदन के लिए आवेदक का इन्टरमीडियट (10+2) या समकक्ष योग्यता होना चाहिए। उम्र सीमा सामान्य/ अनारक्षित हेतु 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पु./म.) 40 वर्ष, अनुसूचित जाति/ जनजाति 42 वर्ष तक या उससे कम होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 है।

बिहार पंचायती राज विभाग

ग्राम कचहरी सचिव

नोटिस संख्याः- 826

WWW.CENTRALRESULT.COM

पद ग्राम कचहरी सचिव
पद का प्रकार संविदा
मानदेय 6000/-
IMPORTANT DATES

आवेदन आरंभ होने की तिथि : 16/01/2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29/01/2025

Application Fee
  • General/ OBC/ EWS/ SC/ ST : 0/-
Educational Qualification

आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से इन्टरमीडियट (10+2) या समकक्ष योग्यता होना चाहिए

Age Limit
  • General (Male): 37 Years
  • BC/ EBC (M/F): 40 Years
  • General (Female): 40 Years
  • SC/ ST/ (M/F): 42 Years

नियोजन की प्रक्रिया

  1. आवेदक के द्वारा किसी एक प्रखंड के एक पंचायत मे आँनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
  2. आँनलाईन आवेदन निचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक /पंचायती राज विभाग के विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से कर सकते है।
  3. आवेदको द्वारा भरी गयी सूचना ही अंतिम रूप से मान्य होगा तथा उसी के आधार पर Counseling में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
  4. अभ्यर्थियो द्वारा आँनलाईन आवेदन मे भरी गई सूचना के आधार पर उम्मीद्वार की पात्रता / अपात्रता के संबंध मे निर्णय लिया जायेगा।
  5. वेबसाईट पर उपलब्ध शपथ पत्र को नोटरी से बनाकर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा।
  6. आँनलाईन आवेदन में भरी गई सूचना सत्यापन के क्रम मे समानता नही पाये जाने पर अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा।
  7. आवेदक यह निश्चित कर ले कि जिस पंचायत के लिए वह आवेदन कर रहे हैं, उस पंचायत मे रिक्ति है या नही ।

मेधा सूची का निर्धारण

  1. ग्राम कचहरी सचिव के पद पर चयन हेतु न्युनतम शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अहर्ता मेधा-अंकों के आधार पर एक पैनल तैयार किया जायेगा।
  2. स्नातक डिग्रीधारक के 10 प्रतिशत अंको की तथा स्नातकोत्तर डिग्रीधारक को 20 प्रतिशत अंको की अधिमानता देय होगी।
  3. ग्राम कचहरी सचिव के पद पर बिताई गई प्रति पूर्ण वर्ष की सेवा के लिए ढाई प्रतिशत अंक देय होगा। प्रति पूर्ण वर्षो की गणना के बा3न यदि अवशेष अवधि छः माह से अधिक है तो उसे एक वर्ष मानते हुए उस अवधि के लिए ढाई प्रतिशत अंक देय होगा।
  4. मेधा सूची मे समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीद्वार को वरीयता दी जाएगी।
  5. रिक्तियाँ घट बढ़ सकती है, जिसकी सूचना समय-समय पर विभागीय साइट पर उपलब्ध करायी जायेगी।

IMPORTANT LINKS

Log in | Registration

Click Here

Downlaod Notification

Click Here

Official Website

Click Here





Disclaimer :- The information contained on the website (https://CentralResult.com) is for general information purposes only. The website assumes no responsibility for errors or omissions in the contents on the services. It may contain links to external websites that are not provided or maintained by or in any way affiliated with this website (CentralResult.com). Please note that the webstie does not gurantee the accuracy, relevance, timeliness, or completeness of any information on theses external websties.